देश - विदेश
तुर्किये में बड़ा आतंकी हमला, 4 की मौत, 14 घायल

नई दिल्ली। तुर्किये की राजधानी अंकारा में बड़े आतंकी हमले कई लोगों की मारे जाने की जानकारी सामने आ रही है. तुर्किये के आंतरिक मंत्री का कहना है कि तुर्किये के एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी TUSAS के परिसर पर हमले किए गए हैं. इन हमलों में कई लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि, अली येर्लिकाया ने राजधानी के बाहरी इलाके में स्थित तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज पर हमले के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, ‘तुर्किये एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज अंकारा काहरमंकाज़ान सुविधाओं के खिलाफ एक आतंकवादी हमला किया गया था.’