छत्तीसगढ़

सीएम ने ट्वीट कर हड़ताल पर गए अधिकारी कर्मचारियों से की अपील, लिखा-जनता को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का करें निर्वहन

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हड़ताल पर गए अधिकारी कर्मचारियों से ट्वीट पर अपील की है कि वे जनता को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा है कि राज्य के वित्तीय संसाधनों को देखते हुए कर्मचारी हित में निर्णय लेते रहे हैं और आगे भी लेते रहेंगे . 22 अगस्त से केंद्र के समान वेतन भत्ते और डीए को लेकर 105 अधिकारी कर्मचारी संगठन हड़ताल पर हैं.

दो सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर अधिकारी कर्मचारी

छत्तीसगढ़ के अधिकारी और कर्मचारी 34 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) के साथ अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से हड़ताल पर हैं। इससे पहले ‘छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी महासंघ’ के अंतर्गत आने वाले राज्य के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक पांच दिनों की हड़ताल की थी।

Related Articles

Back to top button