छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों की ओर से लोक-लुभावना वादे किए जा रहे हैं। इसी बीच सीएम शिवराज ने भी एक बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप देने का वादा किया है। इसके साथ ही उन्होंने टॉप 3 छात्र-छात्राओं को स्कूटी देने का भी ऐलान किया है। बता दें सीएम शिवराज राजगढ़ के सारंगपुर में एक चुनावी रैली में पहुंचे थे। यहीं उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए यह ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने कमलनाथ पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने तो बच्चों की साइकिल भी बंद कर दी थी, लैपटॉप भी छुड़ा दिए थे।
बता दे कि इससे पहले शिवराज ने महिलाओं के खाते में रुपये भेजने का ऐलान भी किया था। मेरा संकल्प है कि अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं रहने दूंगा, आपके चेहरे पर मुस्कुराहट लाना ही मेरा लक्ष्य है। इसी ध्येय के साथ मैंने लाडली बहना योजना बनाई है। आगे उन्होंने कहा कि मेरी लाडली बहनों तुम्हें कच्चे घरों में ना रहना पड़े इसलिए मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना बना दी है। अब सभी लाडली बहनों के पक्के आवास बनाए जाएंगे। वहीं राज्य सरकार ने जुलाई में 12वीं पास कर 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले 78641 छात्रों के बैंक खातों में 196.6 करोड़ रुपये की राशि बांटी थी।