सीतापुर में विशाल जनसभा को सीएम ने किया संबोधित, चिंतामणि महाराज के पक्ष में की मतदान की अपील, राधिका खेड़ा के साथ दुर्व्यवहार पर कही ये बात

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। सरगुजा में दोनों लोकसभा प्रत्याशियों एवं राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं का धुंआधार प्रचार-प्रसार जारी है। दरसअल आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सीतापुर पहुंचे, सीएम की सभा में हजारों की संख्या में आम जनता शामिल हुई। इस दौरान सीएम ने मंच से संबोधित करते हुए भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज के पक्ष में वोट दने की अपील की है।
इस दौरान सीएम ने कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ हुए रायपुर में हुए दुर्व्यवहार को लेकर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है। इनके घर मे बिखराव हो गया है। यहाँ तक पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी भी भाजपा ज्वाइन कर ली है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस में किस तरीके से बिखराव हो गया है। आज सारे कांग्रेसी अपने पार्टी में अपमानित महसूस कर रहे है। इसलिए सभी कांग्रेस छोड़-छोड़ कर भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं।