छत्तीसगढ़महासमुंद

पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह संपन्न

मनीष सवरैया@महासमुंद। पुलिस लाइन रायपुर के परेड ग्राउंड में रायपुर रेंज अंतर्गत जिला पुलिस खेलकूद प्रतियोगिता 2024 का समापन समारोह संपन्न हुआ। जिसमें कुल पांच जिलों ने मशक्कत की जिला रायपुर धमतरी गरियाबंद महासमुंद एवं बलौदा बाजार के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

महासमुंद से एकल खेलों में देवचंद यादव ने ट्रिपल जंप, लॉन्ग जंप में प्रथम स्थान एवं हाई जंप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं टेबल टेनिस में रघुनंदन हरवंश एवं प्रीतम विश्वकर्मा ने क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया

सामूहिक खेलों में हैंडबॉल पुरुष में अनिल नायक,होतेंद्र कुमार जगत ने शानदार प्रदर्शन से महासमुंद प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं महिला हैंडबॉल साइमा, अन्नु, सुचित्रा विदानी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत प्रथम स्थान प्राप्त किया ।बास्केटबॉल में गिरधारी भास्कर ,नरेंद्र निर्मलकर के प्रदर्शन के बदौलत द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं वॉलीबॉल में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया जिसमें उप निरीक्षक सचिन गुमास्ता ,रघुनंदन हरबंस व छत्रपाल सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया ।

Related Articles

Back to top button