ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कोर्ट रूम में क्लर्क ने की आत्महत्या, फंदे पर लटकी मिली लाश, मचा हड़कंप

भिलाई। जिले के पुरानी भिलाई कोर्ट परिसर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक क्लर्क ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सोमनाथ ठाकुर के रूप में हुई है। यह घटना तब सामने आई जब कुछ लोग कोर्ट रूम पहुंचे और सोमनाथ को फंदे पर लटका हुआ पाया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची भिलाई-3 थाना पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला भेज दिया।

पुरानी भिलाई थाना प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि क्लर्क सोमनाथ ठाकुर ने मजिस्ट्रेट अभिनव डहरिया के कोर्ट रूम में आत्महत्या की है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की छानबीन की जा रही है।

इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद स्टाफ व अन्य लोग गहरे सदमे में आ गए। सोमनाथ के कुछ सहयोगियों ने बताया कि वह पिछले कुछ समय से आर्थिक तंगी और कर्ज से जूझ रहा था, जो संभवतः आत्महत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के पीछे के कारणों को जानने में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button