बरेली में दो समुदायों में झड़प, जमकर चले ईंट पत्थर, पुलिस ने दर्ज की FIR

बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच के बाद बरेली में दो समुदायों में झड़प का मामला सामने आया. बरेली जिले में शनिवार (19 अक्टूबर) को दो समुदायों के बीच पथराव की घटना से हड़कंप मच गया. इस घटना के दौरान दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर ईंट पत्थर चलाए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

यह पूरी घटना बरेली के किला थाना क्षेत्र में स्थित श्मशान भूमि फाटक के वाल्मिकी मोहल्ले का है. यहां दो पक्ष के लोगों में शराब पीने को लेकर विवाद हो गया है. देखते ही देखते दोनों समुदाय के लोगों ने एक दूसरे पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया, इस घटना की वीडियो भी सामने आई है.

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना
दो समुदायों की पत्थरबाजी में यहां के मुख्य मार्ग पर आवाजाही बाधित हो गई. मौके से गुजर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी. राहगीरों से घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बावजूद दोनों समुदाय के लोग एक दूसरे पर लगातार पत्थरबाजी करते रहे.

इसके बाद पुलिस ने पत्थर बाजों पर लाठी फटकार कर तितर- बितर कर दिया. इस मामले में बाकरगंज चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने 10 लोगों के खिलाफ नामजद और 15 से 20 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कराया है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और सूचना के बाद आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए.

क्षेत्र में दो पक्षों में अचानक शुरू हुई पत्थरबाजी से इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के मुताबिक, वर्तमान में मौके पर शांति है, किसी प्रकार का कोई तनाव नहीं है. शराब पीकर मुस्लिम समुदाय और वाल्मीकि समाज के लोगों ने एक दूसरे पर पथराव किया था. पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुटी हुई, मामले में आगे वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

Exit mobile version