
अंकित सोनी@सूरजपुर। जिले में एक ही राजनीतिक पार्टी के दो गुटों में मारपीट का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट का यह वीडियो भैयाथान के सिरसी का है। जहाँ कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कुछ कांग्रेसी आपस में ही भीड़ गए और आपस मे ही मारपीट करने लगे। जिसका किसी ने वीडियो बना कर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जिसके बाद अब यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है, हालांकि मारपीट दोनो गुटों में किस बात को लेकर हुई इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। वही वीडियो के सामने आने के बाद भाजपा को बैठे-बिठाए एक और मुद्दा मिल गया है।