ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध, नागरिक समाज और आदिवासी समाज ने जताया विरोध

रायपुर। लद्दाख के प्रख्यात जलवायु कार्यकर्ता और शिक्षाविद् सोनम वांगचुक को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत गिरफ्तार कर जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद किया गया है। उनकी गिरफ्तारी और रिहाई को लेकर लद्दाख में जारी प्रदर्शन के बीच, छत्तीसगढ़ में भी उनकी रिहाई की मांग को लेकर विरोध शुरू हो गया है।

राजनांदगांव में आदिवासी समाज ने सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। वहीं रायपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रमेन डेका को ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में वांगचुक की तत्काल रिहाई और लद्दाख के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों और संवैधानिक मांगों का सम्मान करने की अपील की।

प्रतिनिधिमंडल ने 2 अक्टूबर को गांधी मूर्ति स्थल, टाउन हॉल के पास शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने जोर देकर कहा कि वांगचुक का आंदोलन अहिंसक और न्यायोचित था। उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन से आग्रह किया कि इस मामले में जल्द उचित कार्रवाई की जाए और नागरिक अधिकारों का संरक्षण किया जाए।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने कहा कि सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार से अपील की कि मामले को न्यायपूर्ण तरीके से निपटाया जाए। इस प्रदर्शन में स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया और शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनजर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर रखी थी।

Related Articles

Back to top button