छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर

लग्जरी कार में सवार होकर आए चोर, बीजेपी नेता का 120 किलो वजनी बकरा ले उड़े, एडिशनल एसपी से नेता जी ने लगाई गुहार

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। भाजपा नेता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है। जिसकी शिकायत रघुनाथपुर चौकी में की गई थी, वही बकरा चोरी होने की वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। 18 लाख के वरना गाड़ी में 120 किलो के बकरे की चोरी की गई है,, बकरे को अब तक पुलिस नहीं खोज पाई है, जिसको लेकर भाजपा नेता भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल के साथ एडिशनल एसपी के पास पहुंचे और बकरे को जल्द खोजने के लिए ज्ञापन सोपा है,, देखिए हमारे है खास रिपोर्ट

दरअसल जिले के रघुनाथपुर स्थित भाजपा नेता सुरेश गुप्ता का 120 किलो वजनी बकरा चोरी हो गया है और इस बकरे को चोरी करने चोर 18 लाख के वरना कार से पहुंचे थे। यह पूरा वाक्य सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। भाजपा नेता ने सीसीटीवी फुटेज के साथ ही रघुनाथपुर चौकी में बकरा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है,, बताया जा रहा है कि यह बकरा भाजपा नेता का काफी खास था और बकरा सिर्फ बोल नहीं पता था लेकिन वह सभी काम कर लेता था जो एक इंसान करता है। भाजपा नेता का बकरा से काफी लगाव था अब बकरा चोरी हो जाने के बाद भाजपा नेता के साथ उसके परिवार के लोगों में मायूसी फैली है,, भाजपा नेता ने बकरा चोरी होने की शिकायत रघुनाथपुर चौकी में की थी, लेकिन अब तक बकरे की खोजबीन पुलिस नहीं कर पाई है,, जिसको लेकर भाजपा नेता सुरेश गुप्ता भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ एडिशनल एसपी से मुलाकात करने पहुंचे और ज्ञापन सौंप कर बकरे को जल्द खोजने की गुहार लगाई है।

पुलिस ने बनाई स्पेशल टीम

जपा नेता के बकरा चोरी के मामले में एडिशनल एसपी पुलिस कुमार ने बताया है कि बकरा चोरी करने वाले चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक स्पेशल टीम बनाया है और यह टीम चोरों के काफी करीब पहुंच गई है और जल्दी चोरों को पड़कर बकरे को बरामद कर लिया जाएगा।

बहरहाल बकरा चोरी को लेकर भाजपा नेता उदास है, परिवार में मायूसी पसरा हुआ है, सीसीटीवी फुटेज भी चोरी के सामने आ चुके हैं, लेकिन अब तक भाजपा नेता के बकरा और बकरे की चोरी करने वाले चोरों का कोई अता-पता नहीं है,, ऐसे में देखना होगा कि भाजपा नेता के बकरा को पुलिस कब तक खोज पाती है

Related Articles

Back to top button