उदयपुर में कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के विरोध में नगर बंद

नितिन@रायगढ़. राजस्थान के उदयपुर शहर में बीते दिनों एक हिंदू युवक की निर्मम हत्या हुई थी। हत्यारों ने युवक कन्हैया लाल जो पेशे से टेलर था को निर्ममता से मारने का विडियो भी वायरल किया था। विडियो के कुछ अंश हत्या के पूर्व बनाए गए थे। जिसमे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को भी धमकी दी गई थी। हत्यारों ने युवक की हत्या के पीछे की वजह यह बताई थी कि वो हिंदू महिला नेत्री नुपुर शर्मा का समर्थक था।

घटना के बाद पूरे देश में माहौल खराब हो गया। लोग सड़कों पर उतर आए और हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग तेज हो गई। हालाकि हत्या में शामिल दोनो धर्मांध युवकों को राजस्थान पुलिस ने पकड़ कर जेल दाखिल कर दिया था।

इसके बावजूद देश भर में घटना को लेकर विरोध जारी रहा। इस क्रम में 2 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद के द्वारा छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया गया था। आज सुबह से ही नगर बंद की मांग को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा स्थानीय लोगों और व्यापारियों से घटना के विरोध में बंद को समर्थन देने की मांग की गई। जिसका व्यापक असर देखने को भी मिला। सुबह से ही स्थानीय व्यापारी बंधुओं ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखा। शहर की सड़कों में भी सन्नाटा पसरा रहा। बंद को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण सुबह 8:30 बजे ही जिला भाजपा कार्यालय में उपस्थिति हो गए थे। यहां से निकलकर उन्होंने शहर के विभिन्न चौक चौराहों में जाकर जेहादी हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग के समर्थन में शहर बंद को समर्थन देने की अपील की।।

Exit mobile version