पंचायत चुनाव: सरपंच ने प्रत्यशी और परिवार के सदस्यों को दी धमकी, एफआईआर दर्ज

जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के मुरलीडीह ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच द्वारा पराजित प्रत्याशी और उनके परिजनों को हाइवा से कुचलकर मार देने और परिवार की महिलाओं के साथ गैंगरेप की खुली धमकी दी जा रही है।

पीड़ित प्रत्याशी व उनके ने इसकी शिकायत एसपी विवेक शुक्ला से करके उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर सरपंच पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ताओं ने कहा, कि मारपीट का वीडियो शिकायत के साथ दिया है। वीडियो देने के बाद भी ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। पुलिस अधिकारी इलाके में बडी घटना होने का इंतजार कर रहे है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version