Chhattisgarh

CHUNAV: मतदान से पहले प्रत्याशी का पति कार में साड़ी भरकर पहुंचा गांव, पुलिस ने पकड़ा

धमतरी। धमतरी के पंचायत क्रमांक 6 में मतदान से पहले जमकर बवाल हुआ। जिला पंचायत क्रमांक 6 के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पति पर साड़ी बांटने का आरोप लगा। देर रात ग्राम गुजरा में ग्रामीणों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

जानकारी के मुताबिक, प्रत्याशी का पति कार में साड़ी भरकर गांव पहुंचा था। ग्रामीणों ने जब इसकी सूचना पाई तो उन्होंने घेराबंदी कर हंगामा किया। कुछ समय बाद पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी सहित साड़ी को जब्त कर लिया। जिला कलेक्टर ने इस घटनाक्रम पर कहा कि जो कल रात हुआ, वह MMC (मध्यस्थता, मध्यस्थ समिति) के तहत वाइलेंस में आता है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button