
सक्ति। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायपाली में पदस्थ CHO अनुपमा जलतारे को बीच बाजार से किडनैप कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि CHO jab फल दुकान से फल खरीद रही थी, तभी अज्ञात युवक वहां पहुंचे और उनको किडनैप कर लिए। किडनैपिंग के बाद अपहरण ने बड़े भाई से फिरौती की मांग कर रहे हैं।