छत्तीसगढ़
मुखबिरी के शक में युवक की हत्या, शव को सड़क पर फेका, पर्चे भी जब्त

कमलेश हिरा@नारायणपुर। जिले में नक्सलियों ने ग्रामीण युवक की हत्या कर दी। फिर शव को सड़क पर फेक दिया। इस दौरान मौके से एक पर्चा भी बरामद किया गया हैं। 15 जून को फरसबेडा कोड़तामढ़ता में मुखबिरी करने का आरोप लगाया हैं। ग्रामीण युवक की पहचान सन्नु उसेंडी के रूप में हुई हैं जो कि नेलागुणर का रहने वाला था।