छत्तीसगढ़

33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पर सीएम बोले -लोकसभा में चर्चा होगी,उसके बाद अपनी बात रखेंगे

 

रायपुर। ACCI के आभार कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल शामिल हुए हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा कि कार्डियोलॉजी विभाग अनेक उपलब्धियां हासिल की जो विश्वस्तरीय है। देश और दुनिया में अलग स्थान बनाया है। सभी स्टाफ को बधाई देता हूं, ।पहली बार ऐसा हुआ है जो मरीज स्वस्थ होकर लौटे है। वह आभार व्यक्त करने के लिए उपस्थिति थे। 

अंग प्रत्यारोपण की समस्या पर सीएम भूपेश बघेल बोले कि जो भी दिक्कतें है उसे दूर करेंगे। यहां के डॉक्टरों की बड़ी डिमांड थी की अंग प्रत्यारोपण की यहां भी सुविधा हो। सरकार की अनुमति मिल गई है।

33% महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश होगा। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कैबिनेट ने क्लियर किया है। इसके बाद चर्चा होगी कि किस प्रकार से लागू होगा। इसके बाद परिसीमन होगा,।जनगणना नहीं हुआ है, परिसीमन किस आधार पर होगा। लोकसभा में चर्चा होगी उसके बाद सभी बात रखेंगे ।

21 सितंबर को पाटन में परिवर्तन यात्रा और भिलाई में प्रियंका गांधी के सम्मेलन पर सीएम भूपेश बघेल बोले कि परिवर्तन यात्रा का हश्र आपने देखा है। ना अमित शाह पहुंचे ना स्मृति ईरानी पहुंची।आज हेमंत विस्वा सरमा आए है परिवर्तन यात्रा में शामिल होने। प्रियंका गांधी का बड़ा सम्मेलन भिलाई में होगा ।

Related Articles

Back to top button