ChhattisgarhStateNewsदेश - विदेश

जंगलों में अफीम खेती पर ग्रामीण एसपी ने कसा शिकंजा, कार्रवाई तेज करने को लेकर उच्चस्तरीय बैठक

रांची। तमाड़ प्रखंड और आसपास के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र आराहंगा के जंगलों में अवैध अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने पैदल औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश और तमाड़ थाना प्रभारी प्रवीन कुमार मोदी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। अधिकारियों ने जंगली इलाकों में संभावित गतिविधियों पर नजर रखी और अवैध खेती के खिलाफ चल रहे अभियान को और तेज करने की रणनीति बनाई।

एसपी प्रवीण पुष्कर ने स्पष्ट किया कि अफीम की अवैध खेती पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। इसके तहत नियमित गश्ती बढ़ाने, खुफिया सूचना तंत्र को मजबूत करने और स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से कार्रवाई सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई जाए।

निरीक्षण के बाद ग्रामीण एसपी ने बुंडू अनुमंडल सभागार में अफीम की खेती को लेकर उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में बुंडू एसडीएम किस्टो कुमार बेसरा, बुंडू डीएसपी ओमप्रकाश, सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव, बुंडू इंस्पेक्टर रामकुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अफीम की अवैध खेती की रोकथाम, निगरानी बढ़ाने और कार्रवाई को प्रभावी बनाने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की गई।

ग्रामीण एसपी ने कहा कि ड्रोन कैमरों से निगरानी बढ़ाई जाए और ग्रामीण स्तर पर सूचना तंत्र मजबूत कर आम लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाए। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों और प्रखंड स्तरीय अधिकारियों को सतत निगरानी रखने, नियमित रिपोर्ट तैयार करने और आपसी समन्वय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

अफीम की खेती में संलिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ग्रामीण एसपी ने आश्वस्त किया कि अवैध अफीम उगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और क्षेत्र से इसे पूरी तरह खत्म करने के प्रयास तेज किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button