छत्तीसगढ़कोरबा

नहर में मछली पकड़ रहे बच्चों को मिली थैली…..फिर दिखा कुछ ऐसा…पुलिस को देनी पड़ी सूचना

कोरबा। जिले में एक युवती का शव प्लास्टिक की बोरी में मिला हैं। प्लास्टिक के थैली के अंदर युवती का सिर और हाथ कटा शव बरामद हुआ हुआ है। बताया जा रहा है कि नहर में मछली पकड़ते वक्त बच्चों को एक प्लास्टिक की बोरी मिली। मामले की सूचना पर आलाधिकारी मौके पर पहुँचे। फिलहाल मामले की जांच जारी हैं।

जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार को हैं। हसदेव नदी में बाई तट नहर के पास कुछ बच्चे मछली पकड़ रहे थे। तभी प्लास्टिक की थैली पानी में बहती दिखाई। जब बच्चों ने थैली को नहर से निकालकर और फिर उसे खोल कर देखा तो उसमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। जिससे अनहोनी की आशंका जताई गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई. सूचना पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और थैली खोलने पर होश उड़ गए. थैली के अंदर युवती का कटा हुआ सिर और हाथ के कुछ हिस्से, लाल रंग का तौलिया और कपड़े मिले. हत्या कर इन हिस्सों को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है. घटनास्थल पर फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंच गई है और जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button