जांजगीर-चांपा

Janjgir-champa: घर से गायब था बच्चा, फिर दो दिन इस हालत में मिला, मचा हड़कंप

लाला उपाध्याय@जांजगीर-चापा। (Janjgir-champa)जिले  के डभरा थाना क्षेत्र के  अंतर्गत ग्राम  खुरघट्टी में 30 जुलाई को घर से लापता नाबालिग का शव खेत में मिला है।

बताया जा रहा है कि युवक का शव खेत में लगे मोटर पंप से चिपका मिला।

जिसकी सूचना ग्रामीणों ने घरवालों को दी।

जिसके बाद परिजनों ने थाने में सचना दी।

तत्काल पुलिस  की टीम मौके पर पहुंची। वहीं जांच जारी है।

30 जुलाई से गायब

जानकारी के मुताबिक परिजन विजय सिदार ने अपने (9) वर्षीय बेटे आदर्श की गुमशुदगी और अपहरण की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराया था।

शिकायत में पिता ने बताया कि मेरे बेटे को बहला फुसलाकर को व्यक्ति ले गया है।

परिजन की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत मामले को विवेचना में लिया।

शाम को दोस्तों के साथ खेल रहा था बच्चा

दरअसल मामला डभरा थाना के ग्राम खुरघट्टी में 30 जुलाई शाम  5 बजे आदर्श गांव के  बच्चों के साथ खेल रहा था।

थोड़ी देर बाद सभी बच्चे घर चले गए।

मगर आदर्श कुमार अपने घर नहीं पहुंचा।

Vikas tiwari  ने कहा- धर्म, त्यौहार और रीतिरिवाजों के नाम पर प्रदेश भाजपा कर रही है स्तरहीन,भ्रामक और ओछी राजनीति

तब परिजनों के द्वारा बहुत खोजबीन की गई।

फिर पता नहीं चलने पर बच्चों से पूछताछ किया गया।

इसमें साथ मे खेल रहे बच्चों ने बताया कि नदी के तरफ जाते देखे हैं।

तब परिजन ने डभरा थाने को सूचित किया। जिसके बाद थाना प्रभारी जितेंद्र बंजारे की टीम द्वारा तत्काल बच्चे की खोजबीन शुरू की गई।

लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया।

बीते शनिवार को ग्रामीण शौच के लिए खेत की ओर गए थे।

तभी खेत किनारे से तेज बदबू आ रहा था।

देखने पर पता चला कि किसान रामदास सतनामी के खेत में बच्चे की लाश पड़ी हुई है।

खेत मे लगे मोटर पंप के तार के चपेट में आने बालक की मौत हो गई।

घरवालों ने पुलिस को दी सूचना

जिसकी सूचना घरवालों को दी गई।  तब घरवालों के द्वारा थाना  आकर सूचना  दिया गया।

जिस पर  मर्ग कायम कर  तत्काल पुलिस  मौके पर पहुंची।

जांच किया गया।

पुलिस के उच्चअधिकारियों के दिशा निर्देश पर बिलासपुर से फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई गई।

जिसमें घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया।

उसके बाद उसके द्वारा शव को पंचनामा कर पी एम के  लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  डभरा भेजा गया पी एम के बाद शव को  घर वालों  को सौप दिया गया।

अभी  पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आया है। विवेचना जारी है ।

Related Articles

Back to top button