भैंस को बचाने के चक्कर में टूटे कुएं में घुसा बच्चा, डूबने से मौत

आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के थाना रघुनाथनगर क्षेत्रांगत ग्राम केशारी निवासी मृतक राज पाण्डेय पिता संजय पाण्डेय उम्र 10 वर्ष के द्वारा अपने बड़े भाई के साथ भैस चरा रहा था। तभी भैस चरते चरते अचानक टूटे हुए कुएं में चली गई।  10 वर्षीय बालक भैस निकालने के लिए टूटे हुए कुएं में घुस गया। जिससे 10 वर्षीय बालक की कुआं में डूबने से मौत हो गई है। बड़े भाई के द्वारा जाकर अपने परिजनों को बताया गया परिजनों के द्वारा थाना रघुनाथनगर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बालक का शव निकालने के लिए शव का पंचनामा बनाकर शव को परिक्षण के लिए रघुनाथ नगर हॉस्पिटल भेज दिया गया है । बालक का शव मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है

Exit mobile version