Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में शुरू हुई मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना, 23 अप्रैल से करें आवेदन

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना की शुरुआत की है, जिसका मकसद राज्य के युवाओं को गवर्नेंस (शासन व्यवस्था) के क्षेत्र में प्रशिक्षण और अनुभव देना है। इसके लिए 23 अप्रैल से 11 मई 2025 तक आवेदन किए जा सकते हैं।

इस योजना के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को IIM रायपुर में दो साल का MBA (लोक नीति और सुशासन) कोर्स कराया जाएगा। पढ़ाई के साथ-साथ फेलो को सरकारी विभागों में काम का अनुभव भी मिलेगा। यह फेलोशिप युवाओं को शासन में नेतृत्व की भूमिका निभाने का मौका देगी। वे योजनाओं का विश्लेषण कर, डेटा आधारित नीतियाँ बनाने में सरकार की मदद करेंगे। इससे छत्तीसगढ़ में सुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा और प्रशासनिक कामकाज में सुधार होगा। आवेदक योजना की जानकारीलेने के लिए https://iimraipur.ac.in/mba-ppg/ और नंबर 0771-2474612 पर संपर्क कर सकते है।

क्या मिलेगा फेलो को

  • IIM रायपुर में पूरी फीस सरकार देगी
  • हर महीने 50,000 की छात्रवृत्ति
  • सरकारी विभागों में काम करने का मौका
  • नीतियों को समझने और बनाने का अनुभव

कौन कर सकता है आवेदन

  • छत्तीसगढ़ का मूल निवासी
  • उम्र 35 साल से कम
  • किसी भी विषय में स्नातक (60% अंक, आरक्षित वर्ग को 55%)
  • CAT स्कोर जरूरी (2022, 2023 या 2024)
  • आधार और बैंक खाता लिंक होना चाहिए

Related Articles

Back to top button