Chhattisgarh: महंगाई को लेकर कांग्रेस के सवाल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम की प्रेस वार्ता, कहा- कोरोना से बचेगी तो महंगाई से मरेगी जनता

रायपुर। (Chhattisgarh) मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने आज प्रेसवार्ता की। पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने प्रेसवार्ता में बढ़ती महंगाई पर चिंता व्यक्त की। प्रेसवार्ता में पीसीसी प्रमुख ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार 7 सालों से सत्ता में है। मोदी जी को जनता की आवाज सुनाई नहीं दे रही। कोरोना से बचेगी तो महंगाई से मरेगी जनता। कोरोना के बाद महंगाई भी राष्ट्रीय आपदा साबित हो रहे। पेट्रोल के दाम बढ़ रहे है, रसोई पर बोझ बढ़ेगी। मोदी जी नागरिकों के जेबो में डाका डाल रहे है।
वैक्सीन पर पीसीसी प्रमुख मोहन मरकाम ने कहा कि वैक्सीन की नीति में नरेंद्र मोदी सरकार विफल है। केंद्र सरकार की विफलता से लाखों लोगों की जान गई है। मोदी सरकार देश में महंगाई बढ़ा रही है। बीमारियों में काम आने वाली दवाई के दाम बढ़ रहे है। महंगाई नाम के महामारी के चपेट में आने वाले है। महंगाई के जिम्मेदार देश के प्रधानमंत्री है। डॉ रमन सिंह जी फर्जी दस्तावेज दिखा कर मुद्दों को भटकाने की कोशिश। भूपेश बघेल सरकार लोगों के जेब मे पैसा डाल रही। 12.20 प्रतिशत लोग बेरोजगार हुए है।
महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सात सवाल पूछते हुए कहा कि मई महीने में 16 बार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े।
मोदी सरकार में पेट्रोल पर चार गुना एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। डीजल पर 10 गुना से ज्यादा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 7 सालों में दुगनी वृद्धि।