छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
पेड़ से लटकती मिली महिला और बच्ची की लाश, मौके पर पहुंची कुन्नी पुलिस

सरगुज़ा। जिले के कुन्नी पुलिस चौकी क्षेत्र में..सरकारी स्कूल के पीछे पेड़ से लटकती एक महिला और बच्ची की लाश मिली है…इस खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई…. जानकारी मिलते ही कुन्नी पुलिस मौके पर पहुंचकर…मामले की जांच में जुट गई है….दरअसल मृतिका और उसके पति के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था…जिससे तंग आकर महिला ने अपनी बेटी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली….फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है…