मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आकस्मिक दौरा, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत

सक्ती। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शनिवार को सक्ती जिले के बंदोरा गांव में अचानक हेलीकॉप्टर से पहुंचकर ग्रामीणों को चौंका दिया। मुख्यमंत्री का यह दौरा पूरी तरह आकस्मिक था। इसके बाद मुख्यमंत्री करीगांव पहुंचे, जहां उन्होंने पीपल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाई। इस दौरान गांव की महिलाओं और ग्रामीणों ने उन्हें कमल का फूल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
मुख्यमंत्री गांव के चबूतरे पर खाट पर बैठकर लोगों से सीधे संवाद करते नजर आए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तुरंत समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मकसद है कि योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचे और गांवों में विकास हो। वहीं, ग्रामीणों ने भी अपनी समस्याएं बेझिझक मुख्यमंत्री के सामने रखीं। इस दौरे से ग्रामीणों में उत्साह दिखा और उन्होंने कहा कि पहली बार कोई मुख्यमंत्री सीधे गांव आकर उनकी बातें सुन रहा है। सूत्रों के अनुसार सीएम करीगांव में तहसील कार्यालय व एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण भी करेंगे। देर शाम सीएम जांजगीर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।