ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विधायक भैयालाल राजवाड़े के स्वास्थ्य लाभ की कामना की

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के सड्डू स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उपचाररत विधायक भैयालाल राजवाड़े से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की और उपचार में किसी प्रकार की कमी न रहे, इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं और चिकित्सा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि भैयालाल राजवाड़े प्रदेश के वरिष्ठ जनप्रतिनिधि हैं, जिन्होंने हमेशा जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि चिकित्सकों के बेहतर उपचार और सभी के शुभकामनाओं से वे जल्द ही स्वस्थ होकर पुनः सक्रिय सार्वजनिक जीवन में लौटेंगे।

इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे भी उपस्थित रहे। अस्पताल प्रबंधन और चिकित्सक दल ने आश्वस्त किया कि राजवाड़े के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। मुख्यमंत्री ने परिवारजनों से भी मुलाकात की और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button