ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बाबा गुरु घासीदास का संदेश देश-दुनिया के लिए आज भी प्रासंगिक : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

रायपुर। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास का “मनखे-मनखे एक समान” का संदेश आज भी पूरे मानव समाज, देश और दुनिया के लिए उतना ही प्रासंगिक है, जितना उनके समय में था।

यह संदेश सामाजिक समरसता, समानता और भाईचारे का मार्ग प्रशस्त करता है। मुख्यमंत्री बेमेतरा जिले के नवागढ़ में आयोजित गुरु घासीदास लोक कला महोत्सव एवं राज्य स्तरीय ओपन पंथी नृत्य प्रतियोगिता को संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवागढ़ क्षेत्र के विकास के लिए 165 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से 44 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित 950 आवासों के हितग्राहियों को गृह प्रवेश हेतु घर की चाबियां भी सौंपी। साथ ही जिले में सिंचाई परियोजनाओं के विस्तार के लिए 40 करोड़ रुपये तथा नवागढ़ की 10 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण के लिए प्रत्येक को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण एवं उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने नवागढ़ के जैतखाम में श्वेत ध्वज चढ़ाया तथा 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाले सतनाम मंदिर के निर्माण हेतु भूमिपूजन किया।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास ने जाति-पाति, ऊँच-नीच और छुआछूत जैसी कुरीतियों के खिलाफ संघर्ष कर मानवता को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया।

उनकी शिक्षाओं से प्रेरित होकर राज्य सरकार किसानों के हित में धान खरीदी, महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु महतारी वंदन योजना और आवासहीनों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने गिरौदपुरी के विश्व के सबसे ऊंचे जैतखाम को वैश्विक आकर्षण का केंद्र बताया। कार्यक्रम में मंत्री दयालदास बघेल सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button