रायपुर
Raipur: मॉर्निग वॉक के लिए निकला था युवक, मरीन ड्राइव में कूदकर की खुदकुशी….जांच में जुटी पुलिस

रायपुर। (Raipur) राजधानी में मॉर्निग वॉक के लिए निकले युवक ने मरीन ड्राइव में कूदकर खुदकुशी कर लिया है. मृतक युवक की पहचान सुरेश कुमार नथानी के रूप में हुई है। घटना तेलीबांधा थाना अंतर्गत मरीन ड्राइव की है.
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक मृतक युवक सुरेश कुमार नथानी सुबह मॉर्निंग वॉक के लिए तेलीबांधा के मरीन ड्राइव में गया था। जिसके बाद उसने तालाब में कूदकर खुदकुशी कर ली। मॉर्निंग वॉक के लिए पहुंचे दूसरे लोगों ने तेलीबांधा पुलिस में सूचना दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल खुदकुशी का कारण अभी सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।