दक्षिण कोरिया के KITA से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सार्थक मुलाकात

निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग से छत्तीसगढ़ को औद्योगिक विकास की नई दिशा
सियोल/रायपुर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सियोल में दक्षिण कोरिया के सबसे बड़े व्यापार संगठन कोरिया इंटरनेशनल ट्रेड एसोसिएशन (KITA) के चेयरमैन जिन सिक युन और वाइस प्रेसिडेंट किम की ह्यून से मुलाकात की। 77 हजार से अधिक सदस्यों वाला यह संगठन एशिया का अग्रणी व्यापारिक मंच है। बैठक में छत्तीसगढ़ की औद्योगिक नीति 2024–30, प्राकृतिक संसाधनों और कुशल मानव संसाधन की ताकत पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ और दक्षिण कोरिया के बीच संबंध केवल व्यापार तक सीमित नहीं हैं, बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक भी हैं। इस संवाद से निवेश, तकनीकी सहयोग और स्किलिंग के नए रास्ते खुलेंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि इससे युवाओं को आधुनिक उद्योगों में अवसर मिलेंगे और प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
साय ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार निवेशकों को सुगम वातावरण, त्वरित स्वीकृतियां और मजबूत आधारभूत ढांचा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि KITA के साथ सहयोग छत्तीसगढ़ को वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाएगा।
बैठक के दौरान KITA नेतृत्व ने भी छत्तीसगढ़ की निवेश-अनुकूल नीतियों और संसाधनों में गहरी रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि कोरियाई कंपनियां प्रदेश में निवेश की संभावनाओं को लेकर उत्साहित हैं और जल्द ही साझेदारी के ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सहयोग किसानों, श्रमिकों और स्थानीय उद्यमियों के लिए लाभकारी होगा। खाद्य प्रसंस्करण, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल, स्टील और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों में निवेश से हजारों रोजगार सृजित होंगे। तकनीकी हस्तांतरण से स्थानीय उद्योगों की प्रतिस्पर्धा क्षमता भी बढ़ेगी।
साय ने विश्वास जताया कि कोरियाई कंपनियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ का युवा वर्ग स्किलिंग और तकनीकी प्रशिक्षण के जरिए वैश्विक स्तर पर नई पहचान बनाएगा। यह साझेदारी प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी और आत्मनिर्भरता के साथ वैश्विक साझेदारी का आदर्श उदाहरण बनेगी।