देश - विदेश

विवादों के बीच  कंगना रनौत की Emergency हुई पोस्टपोन, अब 6 सितंबर को नहीं होगी रिलीज


मुंबई। कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. ये फिल्म 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार थी. हालांकि, अब खबर है कि ये फिल्म अपने तय डेट पर रिलीज नहीं होगी. बताया जा रहा है कि ये फिल्म पोस्टपोन हो चुकी है.


ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर इस बारे में जानकारी शेयर की है. उन्होंने X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट किया और लिखा, “इमरजेंसी पोस्टपोन हो गई है. 6 सितंबर को ये फिल्म रिलीज नहीं होगी.” हालांकि, इस बारे में कंगना की तरफ से अभी कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है. 14 अगस्त को इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया था. उसके बाद से ही विवाद जारी है.

Related Articles

Back to top button