
मनीष सवरैया@महासमुंद। गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 50 किलोग्राम गांजे के साथ 6 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर बोलेरो वाहन के छत विशेष चेम्बर बना रखे थे। जिसकी अनुमानित कीमत 25 लाख के करीब बताई गई। गिरफ्तार सभी आरोपी मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना प्रभारी थाना सिंघोड़ा द्वारा उड़ीसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान उड़ीसा से छत्तीसगढ की ओर आ रही सिल्वर कलर की बोलेरो कार क्रमांक MP 09 FA 1779 को रोका गया। पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगे। जबाब मे भिन्नता पाये जाने से कडाई से पूछताछ करने पर छत मे बने विशेष चेम्बर के अंदर गांजा रखकर परिवहन करना स्वीकार किया। जिसकी तलाशी लेने पर 50 पैकेट मे कुल 50 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा खाकी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ रखा मिला। आरोपियों के विरूद्ध थाना सिंघोड़ा के द्वारा एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही की गई। घटना मे प्रयुक्त घटना मे प्रयुक्त बोलेरो कार, 6 नग मोबाईल कीमती 51000 रूपये नगदी रकम 5000 रूपये कुल जूमला कीमती 28,56000 रूपये आंकी गई।