मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खिलाड़ियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया

जनदर्शन में वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात
रायपुर। मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान वूमेन्स सेल्फ डिफेंस ऑर्गनाइजेशन, छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन सौंपकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कराटे, कुश्ती और ताइक्वांडो जैसे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए स्वेच्छानुदान स्वीकृत करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री ने संगठन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों से उनकी समस्याएं एवं सुझाव विस्तार से सुने। खिलाड़ियों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश-विदेश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है और आगे भी बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतर प्रशिक्षण व सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने खेल उपकरण, प्रशिक्षण सुविधा और प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी।
मुख्यमंत्री साय ने खिलाड़ियों की मेहनत और जज़्बे की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि खिलाड़ियों की मांगों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा ताकि वे आने वाले वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का गौरव और ऊंचा कर सकें।





