ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

नन्ही सृष्टि को गोद में उठाकर मुख्यमंत्री साय ने रचा अपनत्व का अविस्मरणीय पल

जांजगीर-चांपा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का जनसेवा के प्रति समर्पण केवल योजनाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि उनके सहज और संवेदनशील स्वभाव ने आमजन के दिल में गहरी जगह बना ली है। ऐसा ही एक दिल छू लेने वाला दृश्य आज उस वक्त सामने आया, जब मुख्यमंत्री ने हेलीपैड पर एक मासूम बच्ची को अपनी गोद में उठाकर प्रेमपूर्वक दुलारा।

ग्राम भणेसर निवासी किसान योगेंद्र पांडेय अपनी तीन वर्षीय बेटी सृष्टि पांडेय को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। जब मुख्यमंत्री की नजर नन्ही सृष्टि पर पड़ी, तो उन्होंने मुस्कराते हुए उसे गोद में उठा लिया। मुख्यमंत्री का यह आत्मीय व्यवहार वहां मौजूद सभी लोगों को भावुक कर गया। सृष्टि की मासूम मुस्कान और चमकती आंखें उस पल को और भी खास बना रही थीं।

भावुक पिता ने कहा, “मुख्यमंत्री जी ने जब मेरी बेटी को गोद में लिया, तो लगा जैसे कोई सपना सच हो गया हो। यह पल हमारे परिवार के लिए हमेशा के लिए अमूल्य याद बन गया है।” उन्होंने बताया कि सृष्टि अभी नर्सरी में पढ़ती है और अपने दादा-दादी, माता-पिता के साथ एक साधारण किसान परिवार में रहती है। मुख्यमंत्री साय का यह स्नेहपूर्ण व्यवहार इस बात का प्रतीक है कि वे सिर्फ शासन के मुखिया नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और लोगों से जुड़ा हुआ जननेता हैं, जिनकी आत्मीयता उन्हें खास बनाती है।

Related Articles

Back to top button