सतनामी समाज के शपथग्रहण समारोह में बोले मुख्यमंत्री साय: कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम समाज का गौरव

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर मेडिकल कॉलेज स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में सतनामी समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथग्रहण समारोह में शिरकत की। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गिरौदपुरी धाम में बना कुतुब मीनार से ऊँचा जैतखाम सतनामी समाज का गौरव है, जिसने समाज को वैश्विक पहचान दी।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रायपुर में बहुद्देशीय सतनामी समाज भवन के लिए ₹1 करोड़ और गिरौदपुरी स्थित मड़वा महल के अधूरे कार्यों के लिए ₹50 लाख की मंजूरी की घोषणा की। उन्होंने 10वीं-12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को 5,000 प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की।

सभा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बाबा गुरु घासीदास के “मनखे-मनखे एक समान” के संदेश को समाज के विकास की प्रेरणा बताया। उन्होंने टीम भावना से समाज को आगे बढ़ाने की बात कही और गिरौदपुरी में भव्य धर्मशाला निर्माण की पहल की सराहना की।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सामाजिक एकता और शिक्षा को समाज की उन्नति का आधार बताया। खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने शिक्षा, स्वरोजगार और उद्योग के क्षेत्र में समाज को आगे बढ़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर देशभर से आए सतनामी समाज के पदाधिकारी, संतगण और अन्य सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने समाज के उत्थान और एकजुटता का संकल्प लिया।

Exit mobile version