सीएम के विदेश दौर से छत्तीसगढ़ को फायदा, इन उद्योगो मे मिलेगा रोजगार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शनिवार को जापान और दक्षिण कोरिया की 8 दिवसीय यात्रा से लौटे।
एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि दोनों देशों ने छत्तीसगढ़ में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) और खाद्य प्रसंस्करण की यूनिट लगाने पर सहमति दी है। इसके अलावा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई), सेमीकंडक्टर और टेक्सटाइल जैसे क्षेत्रों में भी बड़े निवेश के प्रस्ताव आए हैं। यह निवेश राज्य के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर पैदा करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया ने छत्तीसगढ़ में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई है। उन्होंने दोनों देशों के व्यापार संगठनों से भी मुलाकात की और छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, अनुदान योजनाएँ और बेहतर अधोसंरचना के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भारत का पहला डाटा सेंटर पार्क छत्तीसगढ़ में है और सेमीकंडक्टर क्षेत्र में तेजी से निवेश हो रहा है। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्य से स्वागत किया गया। लोगों की बड़ी संख्या ने उनकी लोकप्रियता और विदेश दौरे की सफलता को दिखाया।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा के दौरान तय हुआ था कि जापान भारत में 6 लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा। इसके तहत 10 साल का आर्थिक रोडमैप तैयार किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ को भी फायदा मिलने की उम्मीद है। इससे एआई, सेमीकंडक्टर और रक्षा क्षेत्रों में निवेश बढ़ेगा।
यात्रा के दौरान ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ ने अपना पवेलियन बनाया। मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ ने जापानी और कोरियन भाषामें पूरी जानकारी दी, जिससे निवेशकों तक अपनी बात आसानी से पहुंचाई जा सकी।
इसके अलावा दक्षिण कोरिया में आईसीसीके के साथ समझौता हुआ, जिसके तहत यह संगठन छत्तीसगढ़ का ज्ञान साझेदार (Knowledge Partner) बनेगा और उद्योगों के लिए कुशल कर्मचारियों की उपलब्धता में मदद करेगा।