ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल की ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफी टेबल बुक का किया विमोचन

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को नवीन विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया। यह पुस्तक रजत महोत्सव विशेष अवसर पर प्रकाशित की गई है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना से लेकर विद्युत मंडल और उसकी उत्तरवर्ती पावर कंपनियों की 25 वर्षों की उपलब्धियों और विकास यात्रा को दर्शाया गया है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक छत्तीसगढ़ में ऊर्जा क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक बदलावों, अधोसंरचना विकास, तकनीकी नवाचारों और जनसेवा आधारित कार्यों का सजीव दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि राज्य ने सुदृढ़ नियोजन और आधुनिक तकनीक के माध्यम से बिजली उत्पादन, पारेषण और वितरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, जिससे आम नागरिकों को बेहतर और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी है।

पुस्तक में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल की स्थापना, उसके पुनर्गठन, पावर कंपनियों की भूमिका, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के प्रयासों के साथ-साथ भविष्य की योजनाओं को भी प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस प्रकाशन को ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े अधिकारियों और आमजन के लिए प्रेरणादायी बताया और विद्युत मंडल की पूरी टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

Related Articles

Back to top button