ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय शामिल हुए कांवड़ यात्रा में, की प्रदेश की खुशहाली की प्रार्थना

रायपुर। रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में सावन मास के पावन अवसर पर आयोजित विशाल कांवड़ यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सहभागिता की। उन्होंने हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर छत्तीसगढ़ की समृद्धि, शांति और जनकल्याण की कामना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मारूति मंगलम भवन से हजारों की संख्या में कांवड़िए पदयात्रा करते हुए भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने रवाना हुए। उन्होंने इस आयोजन को छत्तीसगढ़ की जीवंत लोक परंपरा का प्रतीक बताया, जो शिवभक्तों की आस्था और भक्ति का गहरा संदेश देता है।

मुख्यमंत्री ने रायपुर स्थित हटकेश्वरनाथ महादेव मंदिर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का केंद्र है, जहां सावन के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु भारी संख्या में जलाभिषेक हेतु पहुंचते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को इस प्रकार के आयोजनों से मजबूती मिलती है और सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है।

इस धार्मिक आयोजन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, मंत्री रामविचार नेताम, लक्ष्मी रजवाड़े, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक राजेश मूणत, मोतीलाल साहू, पुरंदर मिश्रा, अभिषेक सिंह और महापौर मीनल चौबे सहित अनेक श्रद्धालु और सामाजिक संगठन शामिल हुए। आयोजन में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

Related Articles

Back to top button