ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ महतारी को किया नमन, प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार को राजधानी रायपुर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, खुशहाली और सर्वांगीण विकास की कामना की।

मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक लोक संस्कृति के अनुरूप पूजा-अर्चना कर राज्य की धरोहर, संस्कृति, मातृशक्ति और स्वाभिमान की प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि “छत्तीसगढ़ महतारी हमारी अस्मिता, आस्था और गर्व का प्रतीक हैं। यही मातृशक्ति हमारी संस्कृति और समृद्ध परंपरा की पहचान है।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भूमि मातृशक्ति की आराधना वाली भूमि है। छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से ही प्रदेश निरंतर विकास और समृद्धि की ओर अग्रसर है। उन्होंने राज्य स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम जनता के जीवनस्तर सुधार, महिला सशक्तिकरण, कृषि विकास, युवाओं को रोजगार और आदिवासी समाज की उन्नति के लिए लगातार कार्य कर रही है।

साय ने कहा कि रजत जयंती वर्ष छत्तीसगढ़ के लिए नई ऊर्जा, नए संकल्प और नवविकास का प्रतीक है। यह दिन और भी खास है क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेश आगमन हो रहा है और राज्योत्सव के तहत अनेक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि छत्तीसगढ़ महतारी के आशीर्वाद से आने वाले समय में प्रदेश देश के अग्रणी और समृद्ध राज्यों में अपनी सशक्त पहचान बनाएगा।

इस अवसर पर विधायक पुरंदर मिश्रा, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, गणमान्य नागरिक और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button