मुख्यमंत्री साय ने सुनी ‘मन की बात’, छत्तीसगढ़ का जिक्र करने के लिए जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रविवार को न्यू शांति नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण सुना। इस अवसर पर भाजपा के सभी महामंत्री, प्रदेश, जिला एवं मंडल पदाधिकारी और बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर स्थित गार्बेज कैफे का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे आधा किलो कचड़ा देकर नाश्ता और एक किलो कचड़ा देकर दिन या रात का खाना उपलब्ध कराया जाता है।

यह उदाहरण यह दिखाता है कि जब ठान लिया जाए तो बदलाव संभव है। प्रधानमंत्री ने इसे प्रेरक उदाहरण के रूप में पेश किया और बताया कि अंबिकापुर नगर निगम स्वच्छता के मामले में देश में अव्वल है।

‘मन की बात’ सुनने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगातार छत्तीसगढ़ का उल्लेख किया है और आज भी प्रदेश के प्रयासों को सराहा है। मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर नगर निगम की स्वच्छता उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के शहरों के लिए प्रेरणा स्रोत है।

मुख्यमंत्री साय ने नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि नक्सली जमीन के अंदर बम छिपाकर रखते हैं, जिसे देशी स्वान तकनीक की मदद से आसानी से डिटेक्ट किया जा सकता है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद पर किए जा रहे काम और सुरक्षा उपायों का भी उल्लेख किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के प्रयासों को पहचाना जा रहा है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वच्छता, सुरक्षा और विकास में सक्रिय योगदान दें, ताकि प्रदेश और देश आगे बढ़ें।

Exit mobile version