ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय, डिप्टी सीएम शर्मा और वित्त मंत्री चौधरी दिल्ली रवाना

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार को दिल्ली रवाना हुए। उनके साथ उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। दिल्ली दौरे का कार्यक्रम राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।

मुख्यमंत्री साय और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा का दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात का कार्यक्रम तय है। इस बैठक में राज्य से जुड़े सुरक्षा और विकास संबंधी मुद्दों पर चर्चा की संभावना है। खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति और केंद्र से मिलने वाले सहयोग पर विस्तृत बातचीत होने की उम्मीद है।

इधर, वित्त मंत्री ओपी चौधरी दिल्ली में आयोजित होने वाली जीएसटी काउंसिल की महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लेंगे। इस बैठक में कर संरचना, राज्यों की हिस्सेदारी और राजस्व वृद्धि जैसे विषयों पर विचार-विमर्श होगा।

राजनीतिक हलकों में इस दौरे को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे नियमित और पूर्व निर्धारित कार्यक्रम बताया गया है। माना जा रहा है कि इस यात्रा से राज्य और केंद्र के बीच सहयोग और मजबूत होगा।

Related Articles

Back to top button