ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री साय ने श्रवण यंत्र देकर बदल दी रमन निर्मलकर की जिंदगी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम के दौरान रायपुर के ब्राह्मणपारा वार्ड निवासी रमन निर्मलकर को श्रवण यंत्र प्रदान किया।

रमन निर्मलकर ने जनदर्शन में बताया कि उनकी श्रवण क्षमता कुछ समय से पूरी तरह समाप्त हो गई थी और आर्थिक कठिनाइयों के कारण वे श्रवण यंत्र खरीदने में असमर्थ थे। उनकी समस्या सुनते ही मुख्यमंत्री साय ने तुरंत संज्ञान लिया और फौरन श्रवण यंत्र प्रदान किया।

श्रवण यंत्र मिलने के बाद रमन निर्मलकर ने भावुक होते हुए कहा, “अब मैं फिर से सुन पा रहा हूँ। मुख्यमंत्री जी ने मेरी पीड़ा को तुरंत समझा और मेरी मदद की, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।”

मुख्यमंत्री साय द्वारा इस त्वरित कदम ने दिखा दिया कि जनदर्शन केवल समस्याएँ सुनने का मंच नहीं, बल्कि मौके पर समाधान का माध्यम भी है। इस पहल से यह स्पष्ट होता है कि मुख्यमंत्री आमजन की कठिनाइयों को सीधे समझते हैं और त्वरित, प्रभावी कार्रवाई के माध्यम से राहत प्रदान करते हैं।

इस मौके पर अधिकारियों ने भी बताया कि इस तरह की त्वरित मदद आमजन के विश्वास और सरकार की संवेदनशीलता को मजबूत करने में सहायक साबित होती है। जनदर्शन के माध्यम से मुख्यमंत्री साय लगातार यह संदेश दे रहे हैं कि प्रदेश में हर नागरिक की समस्या सरकार के लिए प्राथमिकता है।

Related Articles

Back to top button