भेंट मुलाकात कार्यक्रम से वापस रायपुर लौटे मुख्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष के राम वाले बयान पर बोले-भाजपा ने सिर्फ वोट लिया, कभी राम के नाम पर तो कभी गाय के नाम से

रायपुर। भेंट मुलाकात कार्यक्रम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वापस रायपुर लौटे है। हेलीपैड पर उन्होंने पत्रकारों से चर्चा की। नेता प्रतिपक्ष के राम वाले बयान से लेकर सीएम ने राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सीएम ने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के राम वाले बयान को लेकर कहा कि भाजपा को छत्तीसगढ़ में 15 साल मौका मिला था. राम के नाम पर सिर्फ भाजपा ने वोट लिया. छत्तीसगढ़ राम भगवान का ननिहाल है। 15 सालों में डॉक्टर रमन सिंह एक बार भी झांके तक नहीं भाजपा ने सिर्फ वोट लिया। कभी राम के नाम पर तो कभी गाय के नाम से ।
कांग्रेस एक चुनौती है, वाले बयान पर सीएम ने कहा कि पहले भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी जी किसानों और पिछड़ा वर्ग को चुनौती मानते थे। वह कांग्रेस को चुनौती मान रहे हैं, यह अच्छी बात है.
भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत के सड़क मरम्मत के लिए अब लोन ले रहे हैं के बयान पर सीएम ने कहा कि अगर रोड को ठीक से बनाए होते तो मरम्मत की जरूरत क्यों होती है. एक्सप्रेस वे बनाया उद्घाटन भी हुआ कोई चल पाया। क्या गारंटी परेड की जो सड़कें हैं उखाड़ रहे हैं आपने कैसे बनवाया है और मैं उनके बयान का जवाब देना जरूरी नहीं समझता हूं।
दिल्ली दौरे पर सीएम ने कहा
दिल्ली दौरे को लेकर सीएम ने कहा कि कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस है दिल्ली में ट्राईबल डांस फेस्टिवल हो रहा है। उस विषय में और जो नए आईसीसी के अध्यक्ष बने हैं खड़गे उनसे मिलकर उनको बधाई दूंगा। इसके अलावा मैंने सोनिया गांधी प्रियंका गांधी और केंद्र के जितने भी मंत्री हैं। उनसे समय लिया है। अगर उनसे हो पाया तो मिलकर आऊंगा। छत्तीसगढ़ के लिए गौरव की बात है कि छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता का ध्यान रखा तो यह छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
राज्यसभा सांसद सरोज पांडे के कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने के बाद कांग्रेस मजबूत होगी के बयान पर पहले सरोज जी यह बताएं कि नड्डा जी कितने मजबूत हैं और उनको दोबारा किस प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष बनाया जा रहा है, तो वह थोड़ा इस प्रक्रिया के बारे में बता दे। यदि वह चुनाव लड़कर जीते हैं तो उन्हे 9,000 में से आठ हजार वोट मिला है। उसके बाद वह शंका कर रहे हैं अब नड्डा जी का बताएं कि वह किस प्रक्रिया के तहत आए हैं।