ChhattisgarhStateNews

पहाड़ी कोरवा के पीएम जनमन आवास में पहुंचे मुख्यमंत्री, ग्रामीणों ने सरई फूलों की माला पहनाकर किया स्वागत

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुशासन तिहार के अंतर्गत बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सुदूरवर्ती पहाड़ी कोरवा ग्राम हरगवां ढोढरीकला का दौरा किया। यहां प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना के अंतर्गत बने आवासों का निरीक्षण करते हुए वे लाभार्थी लहंगू पहाड़ी कोरवा के घर पहुँचे। लहंगू और उनकी पत्नी ने सरई फूलों की माला पहनाकर मुख्यमंत्री का पारंपरिक रीति-रिवाजों से आत्मीय स्वागत किया।

मुख्यमंत्री खाट पर बैठकर लहंगू के परिवार से घुले-मिले और उनके जीवन, दिनचर्या व संस्कृति के बारे में जानकारी ली। लहंगू ने बताया कि पहले कच्चे मकान में काफी परेशानियां थीं, लेकिन अब पक्के आवास में सुरक्षित और संतुष्ट जीवन जी रहे हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री को सरई पत्तों के दोने-पत्तल में तेंदू, चार, लीची जैसे मौसमी फल परोसे गए और पारंपरिक पेय आम पना का स्वाद भी उन्होंने लिया। लहंगू की पत्नी दरसी ने उन्हें छिंद की चटाई, रागी, कुटकी और कटहल उपहार में दिया, जिसे मुख्यमंत्री ने सम्मानपूर्वक स्वीकार किया। मुख्यमंत्री ने श्रीमती भूखना के नवनिर्मित आवास का भी निरीक्षण कर योजना की सफलता को सराहा।

Related Articles

Back to top button