ChhattisgarhStateNews

दलदली पहुँचे मुख्यमंत्री साय, ग्रामीणों को दी विकास की सौगातें

कबीरधाम। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज सुशासन तिहार के अंतर्गत कबीरधाम जिले के बोड़ला ब्लॉक के दूरस्थ पहाड़ी गांव दलदली पहुँचे। आदिवासी और बैगा बहुल इस गाँव में उनके आगमन से ग्रामीणों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी और माँ सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर समाधान शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने ग्रामीणों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएँ सुनीं और कई बड़ी घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने बताया कि अब दलदली सहित पूरे इलाके में पीने के पानी की समस्या का स्थायी समाधान किया जाएगा। स्थानीय कनई नदी से हर घर तक पेयजल पहुँचाया जाएगा। इसके अलावा, कबीरधाम जिले के 120 से ज्यादा गांवों में जल आपूर्ति के लिए दो बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिनमें कुल 200 करोड़ रुपये से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी को निभाते हुए 18 लाख नए मकानों की मंजूरी, किसानों को 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान समर्थन मूल्य, और महिलाओं को महतारी वंदन योजना के तहत लाभ पहुँचाया है। समाधान शिविर में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक भावना बोहरा ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया और बताया कि राज्य सरकार हर अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित अन्य अधिकारी भी शिविर में मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button