छत्तीसगढ़रायपुर

ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री ने संसदीय सचिव की पीठ थपथपाई,नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद



महासममुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में नगरपालिका की नवनिर्वाचित अध्यक्ष राशि महिलांग सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान कुशल रणनीति से मिली ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री बघेल ने संसदीय सचिव चंद्राकर की पीठ थपथपाई।

आज गुरूवार को महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचन हुआ। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती राशि महिलांग ने भाजपा प्रत्याशी प्रकाश चंद्राकर का हराते हुए शानदार जीत हासिल की। बाद इसके संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में नगरपालिका से कांग्रेस भवन तक विजयी जुलूस निकाला गया। यहां संसदीय सचिव चं

द्राकर ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष राशि महिलांग का मुंह मीठाकर जीत की बधाई दी। कांग्रेस भवन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अमरजीत चावला, पर्यवेक्षक पीयूष कोसले, सुबोध हरितवाल, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर सहित कांग्रेसजनों ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि नगरपालिका में भाजपा पार्षदों की बहुमत के बाद भी मिली जीत संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की कुशल रणनीति का बड़ा योगदान रहा है। महासमुंद नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर संसदीय सचिव चंद्राकर ने शुरू से कमान संभालते हुए रणनीति तैयार की थी। नतीजतन कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत मिल सकी।

इधर आज गुरूवार की शाम चार बजे के करीब ससंदीय सचिव चंद्राकर की अगुवाई में नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग व पार्षदों सहित जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर आशीर्वाद लिया।

संसदीय सचिव चंद्राकर ने सभी का मुख्यमंत्री बघेल से परिचय कराते हुए बताया कि महासमुंद नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर करीब तीन दशक बाद कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हुई है। जिस पर मुख्यमंत्री बघेल ने ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में कुशल रणनीति पर संसदीय सचिव चंद्राकर की पीठ थपथपाई। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से नवनिर्वाचित नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलांग, मंडी अध्यक्ष हीरा बंजारे, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष त्रिभुवन महिलांग, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, दिलीप चंद्राकर, पार्षद बबलू हरपाल, अमन चंद्राकर, गोलू मदनकार, ईश्वर सिन्हा, गिरधर आवड़े, प्रेम साहू, दीपक ठाकुर, सूरज नायक, आर्यन गिलहरे आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button