छत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा- सबसे ज्यादा धर्मांतरण बीजेपी सरकार में 

मनीष@बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर से धर्मांतरण के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पिछली सरकार को जमकर कोसा है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हो रहे एनकाउंटर के सवाल को नजरअंदाज कर दिया.!? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को खुद के पार्टी की चिंता करने की नसीहत तक दे डाली है। 

शनिवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बंगाली समाज के द्वारा आयोजित बांग्ला नववर्ष और शताब्दी वर्ष के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिलासपुर पहुंचे थे।   यहां उन्होंने अपने तय कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद मीडिया से चर्चा की। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के द्वारा धर्मांतरण को लेकर उठाए जा रहे हैं सवाल पर जवाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि, जितने धर्मांतरण पिछली सरकार (बीजेपी) में हुए हैं उतना अब तक कभी भी नहीं हुआ है। इसी दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सल मुद्दे को लेकर भी पूर्व मंत्री केदार कश्यप को आड़े हाथों लिया,  उन्होंने कहा कि, जब उनकी सरकार थी तो वह केवल हवाई सफर ही किया करते थे, सड़क मार्ग से नक्सल समस्या की वजह से वे सफर करने से भी डरते थे । आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और उन्होंने 600 से ज्यादा गांवों को नक्सल मुक्त किया है, वे खुद नक्सल प्रभावित क्षेत्र से होने के बावजूद भी बीजेपी की सरकार में इस समस्या से नहीं निपट पाए थे। ऐसे में धर्मांतरण नक्सल जैसे मुद्दों पर भी जो भी सवाल उठाते हैं, वे सभी औचित्य हिना है। 

इसी बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों के सवालों को भी नजरअंदाज किया आज तक के संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि आखिरकार यूपी में हो रहे लगातार एनकाउंटर को लेकर उनकी क्या राय है तो उन्होंने इस सवाल को ही नजरअंदाज कर दिया इसके उल्टे उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री से संबंधित सहित सवालों के जवाब बेबाकी से दिए उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह को अपनी और अपने पार्टी की चिंता करनी चाहिए बस्तर में कांग्रेस की स्थिति पहले से बेहतर है उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह को अपनी चिंता करने की नसीहत तक दे डाली। 

बंगाली समाज के कार्यक्रम में खुलकर बोले मुख्यमंत्री, कहां बंगालियों का कांग्रेस से पुराना कनेक्शन

शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बंगला नववर्ष और शताब्दी वर्ष कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बंगाली समाज की खुलकर तारीफ की उन्होंने बताया कि यह बुद्धिजीवी वर्ग के लोग हैं इनका पुराना संबंध छत्तीसगढ़ से रहा है विशेष रुप से बिलासपुर और रेलवे में काम करने वाले बंगाली समाज के लोगों ने इस प्रदेश को नई दिशा और दशा भी है एक समय ऐसा था जब कांग्रेस को बंगाली ब्राह्मणों की पार्टी कहां जाता था।  हालांकि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात से भी इनकार नहीं किया है कि, समय बीतने के साथ बंगाली समाज ने कांग्रेस से दूरी बना ली है। मंच में उनके साथ बिलासपुर शहर के विधायक शैलेश पांडे ने अपने भाषण के दौरान बंगला में एक ऐसा वाक्य बोला जिससे तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई,  चुनावी समर में नेता यह जानते हैं कि वोट बैंक तैयार करने के लिए उन्हें किस तरह के हथकंडे अपनाने चाहिए मंच पर मौजूद सभी कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में बंगाली समाज की तारीफ की और उन्हें कांग्रेस का पुराना हिस्सा करार दिया।

Related Articles

Back to top button