छत्तीसगढ़

हैदराबाद से वापस लौटे पूर्व सीएम, बोले- केवल कांग्रेस ही करती है तुष्टिकरण की राजनीति

रायपुर. हैदराबाद में बीजेपी की बैठक में शामिल होकर वापस लौटे पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा- कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई… पूरे देश मे भाजपा का विस्तार हुआ है. जहां बीजेपी नहीं आई है वहाँ कैसे विस्तार होगा उसको लेकर चर्चा हुई.

रेडिसन स्कीम में ऐसा कोई प्रावधान था ही नहीं…. जब उसमें कोई प्रावधान ही नहीं है तो इसके लिए प्रधानमंत्री से बात करनी चाहिए….

15 तारीख को डी पुरंदेश्वरी विधायकों और सांसदों के साथ में बैठक करेंगी..

अग्निपथ योजना को लेकर मोहन मरकाम द्वारा दिए गए बयान पर पूर्व सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि उनको समझ में नहीं आ रहा तो एक दिन क्लास लगा देंगे.

हाथियों के आतंक को लेकर कहा- जंगल के उन क्षेत्रों में जहां खड़ी फसल है उसको नुकसान पहुंचा है.जहां कॉरिडोर निर्माण का काम हो नहीं पा रहा है. एलीफेंट के लिए पर्याप्त वातावरण का निर्माण होना चाहिए. पानी चारे की व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन इस दिशा में काम नहीं हो रहा.

खाद की समस्या को लेकर रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि खाद की पर्याप्त मात्रा छत्तीसगढ़ को दी जा रही है. यह सिर्फ और सिर्फ व्यापारियों को लाभ दिलाने 60 परसेंट का कोटा मार्केट में दे रहे हैं. कालाबाजारी को बढ़ावा देने के लिए मिली भगत का मामला है, जो निर्धारित कोटा है. उससे ज्यादा खाद छत्तीसगढ़ में पहुंच चुका है मैंने केंद्रीय मंत्री से बात की है…

हिन्दुस्तान में एक ही राष्ट्रीय पार्टी है जिसका जन्म ही तुष्टिकरण के खिलाफ हुआ है. तुष्टिकरण की राजनीति केवल कांग्रेस ही करती हैं.

Related Articles

Back to top button