छत्तीसगढ़जांजगीर-चांपा

एसपी ने दो आरक्षकों को किया निलंबित, लापरवाहीपूर्वक ड्यूटी करने का मामला

जांजगीर। जिले के बम्हनीडीह थाना में पदस्थ दो आरक्षकों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों आरक्षक लापरवाहीपूर्वक ड्यूटी कर रहे थे। जिससे एक आरोपी चकमा देकर भाग निकला। हालांकि पुलिस ने फरार आरोपी को पुनः गिरफ्तार कर लिया है। 

बता दें कि आरोपी रमेश सिदार पर नाबालिग के अपहरण और रेप का आरोप था, जिसके चलते उसे थाने में रखा गया था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, खाना खाने के दौरान रमेश ने तैनात आरक्षकों को चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। फरार होने के बाद आरोपी अपने गांव कचंदा पहुंच गया, जहां पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button