छत्तीसगढ़

भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: मुख्यमंत्री ने दी कबीर आश्रमों में विभिन्न कार्यो के लिए 40 लाख रूपये की मंजूरी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के कबीर समाज को विभिन्न कार्यो के लिए 40 लाख रूपए की मंजूरी दी हैं। कबीर विश्व शांति मिशन ने इसके लिए मुख्यमंत्री के प्रति अभार जताया हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने यह मंजूरी  विगत 17 मई को धमतरी विधानसभा क्षेत्र में आयोजित भेंट- मुलाकात कार्याक्रम में विभिन्न समाजिक संगठनों के प्रमुखो से चर्चा के दौरान दी।

गौरतलब हैं कि कबीर समाज द्वारा हुए कबीर संस्थान धमतरी और देवपुर वाचनालय में फर्नीचर स्ट्रक्चर एवं साहित्य, कबीर संस्थान धमतरी के सौंदर्यीकरण भवन विस्तार एवं स्वागत गेट, कबीर आश्रम सेंचुवा में सत्संग शेड निर्माण, कबीर आश्रम कलारतराई संत निवास भवन और कबीर आश्रम सेमरा में भवन निर्माण एवं शौचालय निर्माण के लिए कुल 40 लाख रूपये की मांग की गई थी।

Related Articles

Back to top button