मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को लिखा दो पत्र, भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर 14 नाम चुनाव समिति को दिए गए, मनोज मंडावी की पत्नी का नाम आगे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान सामने आया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को दो पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि नान घोटाला और चिटफंड घोटाले की जांच ईडी करें। दो अलग -अलग विषयों पर पत्र लिखकर जांच की मांग की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईडी से नान मामले में सीएम मैडम और सीएम सर कौन? और डायरी के वे लोग कौन है? उनकी भी जांच हो। चिटफंड घोटाला कर ग्रामीणों का पैसा लूटा गया उस की जांच क्यों नहीं हो रही?
कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में भानुप्रतापुर विधानसभा उप चुनाव में प्रत्याशियों पर मंथन किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी की तरफ से14 नाम सामने आए हैं। सीएम बघेल ने कहा – सभी नामों को प्रभारी पीएल पुनिया को सौंप दिया गया हैं। हाइकमान अधिकृत किया गया वह निर्णय लेंगे।
आज कांग्रेस भवन में तीन महत्वपूर्ण कार्यक्रम हुए। किसान कांग्रेस रैली यहां से दंतेवाड़ा तक की यात्रा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार बैठक आहूत की गई। तीसरा महत्वपूर्ण है प्रदेश कमेटी की बैठक।
भानुप्रतापपुर उपचुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। करीब 14 लोगों के नाम चुनाव समिति को दिए गए।हालांकि स्वर्गीय मनोज मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी का नाम सबसे आगे हैं। हाईकमान को नाम भेजा जाएगा। बैठक के बाद पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि 14 नामों को लेकर फिर से सर्वे कराया जायेगा। सर्वे के बाद 15 नवंबर को चुनाव समिति की बैठक फिर होगी। बैठक में प्रत्याशी का नाम तय किया जाएगा।
,