दंतेवाडा
Accident: सीएम के कार्यक्रम में ग्रामीणों को ला रही ट्रक हुई दुर्घटनाग्रस्त, 1 ने मौके पर तोड़ा दम, 50 लोग घायल, इलाज जारी

दंतेवाड़ा। (Accident) जिले में सीएम के कार्यक्रम में ग्रामीणों को ला रही ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कुआकोंडा थाना के सामने ट्रक का एक्सीडेंट हुआ। इस हादसे में 1 ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि 40 से 50 लोग घायल है।(Accident) सीएम भूपेश बघेल के दंतेवाड़ा दौरे के लिए लोगों का ला रही ट्रक आपस में भिड़ गई।
(Accident) भिड़ंत के बाद एक ट्रक सामने मकान जा घुसी। घायलो को कुआकोंडा अस्पताल में भर्ती किया गया । जहां घायलों का इलाज जारी है। यह मामला कुआकोंडा थाना क्षेत्र का है।